ई रिक्शा चालकों को परिवार चलाने में रोड़ा बन रही चंदापुर पुलिस
दर्जन भर से अधिक चालकों ने पुलिस पर महिनवारी के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप
महराजगंज (रायबरेली)। लंबी पैरवी के पश्चात सुरक्षा के लिहाज से हाल ही में चंदापुर थाने का सृजन हुआ। आशय था कि लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया जाएगा, सताए लोगों को दूर ना जाकर नजदीक के थाने में ही इंसाफ मिलेगा।
लेकिन इन सब अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
इलाकाई लोगों की सुरक्षा के लिए बने चंदापुर थाने की पुलिस पर वसूली के लिए दबाव बनाए जाने का घिनौना आरोप लगा है, ये आरोप एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक ई रिक्शा चालकों ने लगाया है।
वसूली के दबाव से परेशान ई रिक्शा चालकों ने वसूली का विरोध करते हुए गुरुवार को कामकाज ठप कर दिया और रिक्शा लेकर चंदापुर कोठी पहुंचे हालांकि वहां उनकी मुलाकात बड़े राजा से नहीं हो पाई क्योंकि वह इन दिनों बाहर हैं।
जिसके बाद चालकों ने सड़क किनारे खड़े हो कर थाने की पुलिस की कलई खोल दी रिक्शा चालकों ने बताया कि ढाई सौ रुपए की दर से पुलिस द्वारा महिनवारी मांगी जा रही है, मना करने पर ई रिक्शा थाने में बंद कर देने की धमकी दी जाती है।
चालकों ने बताया कि किसी तरह ई रिक्शा चलाकर जिविका पार्जन होता है, पुलिस परिवार चलाने में भी रोड़ा बन रही है।
चंदापुर पहुंचे परेशान ई रिक्शा चालकों का छलका दर्द
ई रिक्शा चालक मो इश्तियाक राजकुमार ब्रिजेश कुमार सागर सहित करीब बीस ई रिक्शा चालकों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि रिक्शा चलाकर वह सब किसी तरह परिवार चलाते हैं।
टोकन के आलावा पुलिस को महिनवारी देने में परिवार नहीं चल पाएगा क्योंकि कमाई इतनी नहीं हो पाती कोई और काम शुरू करना पड़ेगा पुलिस मनमानी पूर्वक अपने चहेतों से वसूली के लिए दबाव बनाना चाहती है।
चंदापुर रियासत के बड़े राजा को दुखड़ा सुनाने पहुंचे थे चालक
वसूली के लिए पुलिस प्रेशर की वजह से ई रिक्शा चालक परेशान होकर चंदापुर कोठी पहुंचे थे यहां वह बड़े राजा कौशलेंद्र प्रताप सिंह से मिलने के इरादे से पहुंचे थे यद्यपि बड़े राजा से चालकों की मुलाकात नहीं हो पाई।
वहां पहुंचने पर पता चला बड़े इन दिनों बाहर हैं, दो तीन दिन में आएंगे ई रिक्शा चालकों को भरोसा है, कि बड़े राजा को उन सब के दर्द की जानकारी होगी तो वह जरूर प्रभावी कदम उठाएंगे।
होमगार्ड व एक सिपाही का नाम वसूली के लिए चर्चा में
ई रिक्शा चालकों ने बताया कि एक होमगार्ड के आलावा गप्पू और गोविंदा के जरिए पुलिस महिनवारी का दबाव बना रही है, थाने में तैनात एक सिपाही का नाम भी वसूली के लिए हमेशा चर्चा में रहता है, पिछले दिनों भी उस पर वसूली का आरोप लगा लेकिन अधिकारियों ने कृपा कर दी।
सीओ प्रदीप कुमार ने कहा होगी कार्रवाई
पूरे मामले पर सीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि जांच की जाएगी यदि वसूली का दबाव बनाए जाने की बात सामने आई तो दोषियों पर कार्रवाई होगी।