- बीती रात एजेंसी से स्कूटी सहित अन्य दुकानों से चोरों ने लाखों का सामान किया पार
रायबरेली। लगातार जनपद व गैर जनपद बार्डर स्थित व्यापारियों की दुकानों में बढ़ रही चोरियों को लेकर चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई है। वहीं पुलिस की हीला हवाली पर व्यापारी अध्यक्ष सहित दर्जनों व्यापारियों की दुकानों में चोरी के मुकदमा दर्ज कराने प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान टीम के साथ फुरसतगंज थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया वहीं जल्द खुलासे की मांग की।
प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी आक्रोशित होकर प्रदर्शन करेंगे इसकी चेतावनी भी दी गई है। ज्ञात हो कि बीती रात चौहान गुट के व्यापारियों की कई दुकानों में चोरों ने चोरी करते हुए भारी नुकसान की चपेट में पहुंचा दिया।
जनपद अमेठी के फुर्सतगंज थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र में बताया गया कि दुकानदार पीड़ित कमलेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राम अवध निवासी निगोहा पूरे कुम्हारन, फुरसतगंज अमेठी का मूल निवासी हूँ पीड़ित अकेलवा चौराहे में जलपान का होटल है, बीती 4/5/2/25 की रात लगभग 3 बजे अजात चोरो द्वारा दुकान में रखा तीन रिफाइण्ड, दो गस्ता डालडा व दो सिलेण्डर व कुछ नकदी सहित बगल में चांद की दुकान में किराना स्टोर का सामान, मोबीन की दुकान में बिसातखाना सामान, पालजी की पान की दुकान, रफीक पान की दुकान सहित धनन्जय टेलर की दुकान का सामान व सद्दाम की दुकान से इलेक्ट्रिक स्कूटी बैट्री, दो चार चार्जर टूल बॉक्स भी उठा ले गये।
ऐसे में व्यापारियों ने पुलिस रात्रि गस्त पर भी सवाल उठाए है। फिर हाल मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मो. उमर, यूपी मीडिया प्रभारी एसके सोनी, अकेलवा अध्यक्ष सद्दाम, दिनेश, सूरज अन्य टीम मौजूद रही।