महराजगंज/रायबरेली। महराजगंज पुलिस ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पिछले दिनों शराब के ठेका पर शराबियों और रेड़ी पर टिकिया पकौड़ी लगाने वाले के बीच सामान को लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक अन्य पक्ष द्वारा दोनों पक्षों को समझाने बुझाने पर पकोड़ा टिकिया व्यवसाई द्वारा समझाने वाले व्यक्ति के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई।
आपको बता दें कि रायबरेली में महराजगंज थाना क्षेत्र के नाथगंज मजरे हलोर गांव के रहने वाले सत्य नाम पुत्र राम अधार ने न्यायालय को बताया कि विपक्षीगण रामसेवक पुत्र बदल, राम भजन पुत्र रामसेवक और श्यामलाल पुत्र श्रीपाल निवासी नाथगंज मजरे हलोर द्वारा शराब के ठेके के बाहर ठेले पर टिकिया पकौड़ा लगाने का काम करते हैं।
घटना वाले दिन विपक्षियों पकोड़ा टिकिया व्यवसाई और शराबियों के बीच खाने पीने के समान के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को उनके द्वारा दोनों पक्षों को समझाने पर विपक्षियों द्वारा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई।
उसके विरोध करने पर विपक्षियों द्वारा एक राय होकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई का आरोप लगाया है। न्यायालय द्वारा वादी पक्ष की दलीले सुनने के उपरांत महराजगंज पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश के अनुपालन में महराजगंज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
मामले में कोतवाल जगदीश यादव का कहना है कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।