कुल 85 शिकायतें आयीं,9 का तत्काल निस्तारण
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने तहसील लालगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी के सामने बिजली,पानी, सड़क, सुरक्षा, पेंशन, स्वास्थ्य, राजस्व, राशन व सिंचाई आदि से संबंधित शिकायत आईं।
जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाए।भूमि विवाद और राजस्व से संबंधित मामलों में संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच की जाए। निर्णय लेने से पहले दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। कार्यवाही नियमानुसार ही सुनिश्चित कराई जाए।
लालगंज समाधान दिवस में जिलाधिकारी के सामने कुल 85 शिकायते आयीं जिनमें से नौ का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। जिनमें राजस्व 36,पुलिस 23, विकास 09,समाज कल्याण 01 सहित अन्य 16 मामलें आयें।