Saturday, March 15, 2025
No menu items!
website member
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने सड़क सुरक्षा अभियान का किया शुभारम्भ

डीएम ने सड़क सुरक्षा अभियान का किया शुभारम्भ

  • सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

रायबरेली। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च (आईडीटीआर) हरचन्दपुर, रायबरेली में आयोजित मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी यातायात नियमों को पालन करने हेतु जागरूक करें। इसी अवसर पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धित प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया तथा पी०आर०डी० के जवानों को हेलमेट वितरण किया।

इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिथियों का स्वगत करते हुए कहा गया कि सड़क सुरक्षा की इस जागरूकता मुहिम को जन-जन तक पहुचाते हुए शासन द्वारा निर्धारित किये गये दुर्घटनाओं में मृत्यु की संख्या को 50 प्रतिशत तक कम करना है। जिलाधिकारी ने लगभग 700 स्कूली छात्र/छात्राओं, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं अन्य उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित शपथ दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में एस०जे०एस० स्कूल के लगभग 200 छात्र छात्राओ द्वारा हेलमेट व ट्रैफिक सिग्नल की प्रतिकृति भी बनाई गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित सफर करने की सलाह दी गयी। उन्होने कहा सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि की कभी भी भरपाई नही की जा सकती इसलिए संयमित चले व सुरक्षित पहुचें।

इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शीवेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रायबरेली स्वर्ण सिंह, सुधा सिंह प्रधानाचार्या एस०जे०एस० स्कूल बछरावां रायबरेली उपस्थित रहें।

इसी क्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों व ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम वासियों को शपथ दिलाई गई। एन०टी०पी०सी० व रेल कोच फैक्ट्री के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी शपथ दिलाई गई। जनपद के विभिन्न थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थानों में भी सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
happy holi
happy holi
happy holi

Most Popular

Recent Comments