रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने आज मुंशीगंज एम्स में सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सेतु निगम द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य पूर्ण करने की समय सीमा दिसम्बर 2026 निर्धारित है लक्ष्य के सापेक्ष समयबद्ध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके सम्बद्ध में निर्देशित किया गया कि समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण कराया जाये।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि डलमऊ की तरफ डायवर्जन रोड का चौड़ीकरण निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाये। डायवर्जन रोड हल्के वाहनों के लिए है, इसलिए यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि भारी वाहन उक्त सड़क का प्रयोग न करें, इसके लिये हाइटगेेज पूर्व की भांति स्थापित कराया जाये।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, डी0पी0एम0 सेतु निगम पूजा श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।