रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने ईद-उल-फितर की नमाज के दृष्टिगत डबल फाटक स्थित बड़ी ईदगाह और अन्य मस्जिदों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह निरीक्षण ईद के त्योहार के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए किया गया।
ईद-उल-फितर के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार सतर्क/मुस्तैद रहकर ड्यूटी सम्पादित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।