Saturday, March 15, 2025
No menu items!
website member
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का...

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

  • उत्तर प्रदेश विकास व विरासत के पथ पर बढ़ रहा आगे : मंत्री
  • हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में दें अपना योगदान : सुरेश राही

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर उ0प्र0 दिवस-2025 का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित किया गया, राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अवध शिल्पग्राम, शहीदपथ, लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 उपराष्ट्रपति भारत गणराज्य जगदीप धनकड़ व विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल उ0प्र0 आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।   

इसी क्रम में जनपद में जीआईसी ग्राउंड में उ0प्र0 दिवस-2025 के जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ‘‘विकास एवं विरासत पथ पर उत्तर प्रदेश’’ थीम पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री (कारागार) उ0प्र0 सरकार सुरेश राही, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमृता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया।      

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा जनपद रायबरेली पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें रायबरेली के ऐतिहासिक, पौराणिक व सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया। इसके पश्चात लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया तथा अतिथिगणों के उद्बोधन को सुना गया।

कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, धनराशि के डमी चेक एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा यूपी बोर्ड कक्षा 10 व 12 की जनपद की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हैं, उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का उद्देश्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत करना कि उत्तर प्रदेश ने विगत एक वर्षों में क्या उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश विकास व विरासत के पथ पर आगे बढ़ रहा है। ‘‘उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश’’ बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि आज के आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में जो भी प्रस्तुति दी गयी वह संदेश देने वाली थी कि कैसे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा। बच्चों के अन्दर की प्रतिभा को निखारने के लिये मंच प्रदान किया जा रहा है, जिसमें उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। आज स्कूलों में अच्छा माहौल है, मूलभूत सुविधाएं बेहतर है जिसमें बच्चों को गुत्ता पूर्ण शिक्षा मिल रही है। आइये हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविन्द कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश चन्द्र मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शीवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी सहित संबंधित अधिकारीगण, विभिन्न विभागों के योजनाओं के लाभार्थीगण व जनसामान्य उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
happy holi
happy holi
happy holi

Most Popular

Recent Comments