Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeरायबरेलीएस.जे.एस पब्लिक स्कूल बछरावां में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं 'शून्य से शून्य...

एस.जे.एस पब्लिक स्कूल बछरावां में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं ‘शून्य से शून्य तक’ पुस्तक का विमोचन

रायबरेली। बछरावां क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम के अग्रणी संस्थान एस.जे.एस पब्लिक स्कूल, बछरावां में आज दिनांक 8 मार्च 2025 दिन शनिवार को शिक्षा सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अभय सिंह (AIIMS) एवं विद्यालय के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह तथा प्रबंध समिति के सभी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह द्वारा सभी आगंतुक मेहमानों का एवं एस.जे.एस.की सभी शाखाओं की प्रधानाचार्याओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

परीक्षाफल वितरण के क्रम में प्राइमरी वर्ग में कक्षा-1 में आद्या कश्यप,अर्नव द्विवेदी एवं यश सिंह, कक्षा-8 में शशांक वर्मा, दिव्यांशु वर्मा तथा अनामिका तिवारी व आकृति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-11 विज्ञान वर्ग में शांभवी एवं अजिता जैन तथा वाणिज्य वर्ग में दिशा सिंह ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह के जीवन पर प्रख्यात रचनाकार डॉ. नरेश कात्यायन द्वारा लिखे उपन्यास ‘शून्य से शून्य तक’ का मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन किया गया। इस उपन्यास में एसजेएस स्कूल के चेयरमैन के जीवन के सफर का अक्षरस: वर्णन किया गया है।

विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर सुबह एक नया अवसर है, बस खुद पर विश्वास रखो तथा आगामी शिक्षा सत्र (2025-26) की रूपरेखा से अभिभावकों को अवगत कराया।

विद्यालय की सह प्रबंधिका डॉ. अनुश्री सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सपनों को पाने की चाहत, मेहनत को अपना साथी बना लेती है एवं सभी मेहमानों का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री कमलेंद्र सिंह, गीतेश श्रीवास्तव, अमित बच्चन, पूजा बाजपेई, स्वर्णिमा मिश्रा एवं समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments