शहीद पथ पर रेलिंग तोड़कर दूसरी तरफ डिवाइडर से टकराई क्रेटा कार, एक की मौत, एक गंभीर

उत्तर प्रदेश

शकील अहमद

सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना अंतर्गत शहीद पथ पर अनियंत्रित तेज रफ्तार क्रेटा कार यू पी 32 एच यू 3766 रेलिंग तोड़कर औरंगाबाद पुल के पास भयंकर रूप से डिवाइडर से टकराकर भिड गई। इस भयंकर सड़क हादसे में युवक अभिषेक सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र विकास सिंह निवासी आजाद नगर थाना सरोजनी नगर की मौके पर ही मौत हो गई।

गाड़ी चला रहे लगभग 20 वर्षीय युवक साहिल पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी आजाद नगर थाना सरोजनीनगर रेलिंग का एंगल घुस जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक को लोहे के एंगल काटकर किसी तरह निकाला गया जिसे परिजन लेकर मेदांता हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर गये।

शहीद पथ पर हुए इस भयंकर सड़क हादसे के बाद शहीद पथ पर लंबा भीषण जाम लग गया। हादसे की वजह सूत्रों ने एक डंपर को बताया जो कि अचानक क्रेटा कार के सामने आ गया। सामने आ रहे डंपर को देखकर क्रेटा कार चालक अनियंत्रित हो गया जिससे भयंकर हादसा हो गया। सूचना पाकर मौके पर बिजनौर थाना पुलिस एवम ट्रैफिक, कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से ट्रैफिक सामान्य करवाया।

हादसा दोपहर लगभग 2:15 बजे हुआ जब अमौसी एयरपोर्ट की ओर से रमाबाई अंबेडकर मैदान की ओर बाए तरफ से आ रही अनियंत्रित क्रेटा कार बीच में लगी लोहे की रेलिंग तोड़कर दाएं ओर डिवाइडर से जाकर टकराई। इस भयंकर सड़क हादसे में गाड़ी चला रहे साहिल उम्र लगभग 20 वर्ष एंगल घुस जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बगल में बैठे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। शहीद पथ के इस औरंगाबाद अंडरपास क्षेत्र में पूर्व में भी हादसों में कई मौते हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *