- नगर निगम आयुक्त द्वारा मिल रहा है सिर्फ आश्वाशन पर आश्वाशन
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में पार्षद राम नरेश रावत ने नगर निगम आयुक्त से तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर कई बार गुहार लगाई, पर अभी तक नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई और सिर्फ मिल रहा है आश्वाशन पर आश्वाशन। इस संबंध में पार्षद राम नरेश रावत ने बताया कि महापौर नगर आयुक्त आपको अवगत कराना है कि मेरे वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड 18 में अवध बिहार कालोनी में तालाब है।
तालाब में शमा बिहार कालोनी जागृति नगर कालोनी बदाली खेड़ा कालोनी और अवध बिहार कालोनी की नालियों का पानी आता है। मैने 2023 अगस्त में नगर आयुक्त जी को इस तालाब तक पैदल ले जाकर सर्वे निरीक्षण कराया था। नगर आयुक्त ने कहा था कि इस तालाब का सौंदर्यीकरण करवाएंगे, सौंदर्यीकरण की बात दूर पर आज पक्की सड़के इसी तालाब की वजह से डूब रही है आप फोटो वीडियो में खुद देख सकते है।
आम जनता का पैदल व गाड़ियों से निकलना दूभर हो गया है। मैने गुहार लगाई कि तालाब को अतिक्रमण मुक्त करवा दिजिए तो और उल्टा तालाब पर पक्की दुकानें बन गई नगर निगम कुछ नहीं कर पाया। केवल डेट लगती है लेकिन डर इतना है कि अधिकारियों को लेखपाल को कब्जे करने वाले लोग जैसे जिंदा खा जाएंगे। आज इस तालाब पर रखा हुआ इंजन जो आर आर से है वो भी सिर्फ खाना पूर्ति के लिए रखा है, न इंजन के लिए आर आर से तेल है, न ही इंजन चलाने के लिए आर आर के पास कर्मचारी और समय।
इस तालाब की सफाई के लिए मैने कई बार बोला नगर अभियंता जोन 5 राजीव शर्मा से परन्तु सिर्फ हस कर बात खत्म कर दी गई। आज बस्ती में पानी भर रहा है परंतु किसी अधिकारी को कोई चिंता नहीं है। मेरा नगर आयुक्त से और महापौर से आग्रह है कि तालाब की संपूर्ण सफाई करा दी जाए और तालाब को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया जाए।