केमिकल टैंकर पलटा: रिटायर्ड फौजी की दर्दनाक मौत, छात्र झुलसा, हाईवे पर मची चीख-पुकार
रायबरेली। कानपुर-उन्नाव हाईवे पर आज शाम दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार में जा रहा एक केमिकल टैंकर खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी चौराहा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक रिटायर्ड फौजी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन छात्र चपेट में आ गए। इनमें एक छात्र गंभीर रूप से झुलस गया है।
- हादसा इतना भयावह था कि शरीर दो हिस्सों में बंट गया
सेमरी चौराहा निवासी 46 वर्षीय जगदीश कुरील, जो सेना से सेवानिवृत्त थे, हादसे के समय बाइक से पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। टैंकर के नीचे दबने से उनका शरीर दो हिस्सों में बंट गया—ऊपरी हिस्सा टैंकर के नीचे दबा रहा, जबकि नीचे का हिस्सा हाईवे से नीचे गिर गया। यह दृश्य इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए।
- कोचिंग जा रहे छात्र चपेट में आए
उधर, बैरीसालखेड़ा गांव के रहने वाले प्रियांशू (15) अपने साथियों संदीप (15) और ओमजी (14) के साथ कोचिंग पढ़ने के लिए साइकिल से जा रहे थे। अचानक पलटे टैंकर की चपेट में आने से प्रियांशू गंभीर रूप से झुलस गया। संदीप और ओमजी को टक्कर लगी और वे दूर जा गिरे, जिससे उन्हें चोटें आईं।
- केमिकल से उठा धुएं का गुबार, मची अफरातफरी
टैंकर में मौजूद केमिकल के फैलने से जहरीले धुएं का घना गुबार उठने लगा। आसपास मौजूद लोगों में घबराहट फैल गई। सांस लेने में तकलीफ के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
- बचाव में लगाई गई तीन क्रेन व एक जेसीबी
टैंकर को हटाने के लिए मौके पर तीन क्रेन और एक जेसीबी मंगाई गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा कर सड़क से हटाया गया।
चालक और क्लीनर हादसे के बाद मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
- घायलों का उपचार दो अस्पतालों में
प्रियांशू को गंभीर हालत में सीएचसी लालगंज रेफर किया गया। संदीप और ओमजी का प्राथमिक उपचार सीएचसी खीरों में कराया गया।
हादसे में छात्रों की साइकिलें और रिटायर्ड फौजी की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
- परिवार में पसरा मातम, पत्नी और बच्चे बेसुध
जगदीश कुरील मूल रूप से सरेनी थाना क्षेत्र के मरघटी का पुरवा गांव के रहने वाले थे। पिछले चार वर्षों से वे सेमरी चौराहा पर मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
हादसे की खबर मिलते ही उनकी पत्नी रेखा देवी, बेटा अमन (13) और बेटी पूजा (15) बेसुध हो गए। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था।
उनके अंतिम शब्द आज भी पत्नी के कानों में गूंज रहे हैं—“पेट्रोल भरवाकर आता हूं, जल्दी लौटूंगा…” लेकिन उनका लौटना अब कभी नहीं होगा।
- प्रशासन और पुलिस जांच में जुटी
सीओ लालगंज गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि टैंकर की गति अत्यधिक तेज थी, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर व क्लीनर की तलाश की जा रही है और टैंकर के केमिकल की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।