महराजगंज, रायबरेली। चंदापुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज लामी चौराहा पर बीते 6 जुलाई को भूमि विवाद में हुई महिला की हत्या के मामले में नामजद आरोपी विकास कुमार पुत्र हौसला पाल को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चंदापुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। मामले में नामजद आठ आरोपियों में से पुलिस ने अब तक विकास सहित छः आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अनवरगंज के लामी चौराहे स्थित विवादित जमीन में छत डालने को लेकर दो पक्षों में बीती छः जुलाई को खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें महिला सुनीता की मौत हो गई थी। इसके अलावा आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हुए थे। मामले में मृतका के भतीजे मोहित की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद सहित आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।
घटना के बाद से ही पुलिस सक्रिय है। अब तक पुलिस ने विकास सहित छः नामजद आरोपियों को जेल भेजा है। मामले में सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में अब तक पुलिस छः नामजद आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही है।