- सीबीएसई एथलेटिक्स मीट में बीएमपीएस लालगंज के बच्चों का जबरदस्त प्रदर्शन
लालगंज,रायबरेली। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल लखनऊ कानपुर रोड सांई मैदान में क्लस्टर-lV सीबीएसई एथलेटिक्स मीट 2025-26 में बीएमपीएस के बच्चों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बीएमपीएस की श्रेष्ठता सिद्ध की। अंडर-19 वर्ग की डिस्कस थ्रो में बीएमपीएस के होनहार छात्र कुणाल राजवंशी प्रथम,अंडर-19 वर्ग की शॉट पुट में रोहित प्रथम,अंडर-14 वर्ग की 600 मीटर रेस में पीयूष तृतीय, अंडर-17 वर्ग की 3000 मीटर रेस में बीएमपीएस के छात्र आर्यन द्वितीय स्थान पर रहे।
इस जबरदस्त कामयाबी पर बीएमपीएस के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने कहा बीएमपीएस प्रबंधन शिक्षा,संस्कृति और खेल सभी क्षेत्रों में बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है जिसका परिणाम रहा है कि सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल लखनऊ में आयोजित क्लस्टर-IVसीबीएसई एथलेटिक्स मीट 2025-26 में लगभग एक दर्जन से अधिक जिलों के सौ से अधिक सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया और इन सभी के बीच बीएमपीएस के होनहारों ने अपने स्कूल का ही नहीं बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया।
हमारा यह प्रयास रहेगा कि पढ़ाई के साथ ही खेलों के क्षेत्र में इसी प्रकार से बच्चे प्रदर्शन करते रहें और उन्हें खेल संबंधी आवश्यक सभी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा।इस कामयाबी पर प्रबंधक शांतनु सिंह,प्रशासनिक सिद्धार्थ सिंह,सह प्रशासनिक सचिव शालिनी सिंह,प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को भविष्य में और कामयाबी हासिल करने की शुभ कामना दी।
इसके साथ ही खेल अध्यापक ओम सिंह यादव,मृत्युंजय सिंह,बी.एन.यादव,अर्चना सिंह,प्रशांत दुबे,श्रवण तिवारी, विष्णु सिंह, प्रदीप सिंह,विकास सिंह,शिरीष तिवारी,प्रीति श्रीवास्तव,सीमा सिंह,अनुराधा पांडे,संगीत सिंह, सरिता सिंह,प्रियम,अविनाश साहू,नीरज सिंह सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया।यह जानकारी बीएमपीएस के जन संपर्क अधिकारी यशबहादुर यादव ने दी।