शकील अहमद
लखनऊ, सरोजनीनगर। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सरोजनीनगर स्थित गौरी बाजार में कीर्ति गैस सर्विस परिसर में संपन्न हुआ जिसे लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय आशियाना के ब्लड बैंक विभाग द्वारा संचालित किया गया।
इस मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. पी. सी. तिवारी, एस. पी. उपाध्याय, राज कुमार पांडेय, डॉ. प्रियंका, विपिन प्रजापति, उपेंद्र यादव, पंकज यादव, नीतू भारती, राज बहादुर, सुनील दास, आशीष यादव, शिवम दीक्षित सहित कीर्ति गैस सर्विस के प्रबंधक राकेश कुमार सिंह, संदीप कुरील, राजेंद्र सिंह, दीपू एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर में 22 लोगों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 17 रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को रक्तदान के महत्व के विषय में जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है, इसलिए यह मानवता की सच्ची सेवा है।
शिविर की सफलता पर एचपीसीएल के महाप्रबंधक (उत्तर मध्य क्षेत्र एलपीजी) राकेश माहेश्वरी, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (लखनऊ एलपीजी) आशीष सिंह, एवं वरिष्ठ विक्रय अधिकारी सुमित वर्मा ने लोकबंधु चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया। साथ ही कीर्ति गैस सर्विस और सभी रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है, इसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।