संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है: पीएम
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा किया, जो कि हर 12 साल में आयोजित होने वाला एक प्रमुख धार्मिक पर्व है। इस अवसर पर उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। महाकुंभ का उद्देश्य भक्तों के लिए आध्यात्मिक शांति और समर्पण के क्षण प्रदान करना है।
संगम पर डुबकी: एक दिव्य अनुभव
प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान कहा, “प्रयागराज में महाकुंभ में आकर धन्य हुआ। संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है।” उनके इस बयान ने दर्शाया कि इस धार्मिक तीर्थ स्थल के प्रति उनकी आस्था कितनी गहरी है। उन्होंने माँ गंगा से प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी को शांति, ज्ञान और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।
भक्ति और आस्था की शक्ति
महाकुंभ का यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि भक्ति और आस्था का एक संगम है। मोदी जी ने कहा, “प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है।” उन्होंने पावन कुंभ में स्नान के बाद पूजा-अर्चना करने का भी अनुभव साझा किया, जिसमें उन्हें अपार शांति और संतोष का अनुभव हुआ। हर-हर गंगे!