- सामाजिक न्याय के पुरोधा थे कर्पूरी ठाकुर
रायबरेली। “अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग पर अड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो” इन शब्दों को देने वाले स्वतंत्रता सेनानी,सामाजिक न्याय के पुरोधा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री शोषित, वंचितो के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती समारोह के अवसर पर दिनांक 24 जनवरी दिन शुक्रवार दोपहर 01:00 बजे सविता,सेन, नंद समाज के सक्रीय प्रहरी युवा समाजसेवी रिषभ सेन उर्फ दीप व वरिष्ठ गण के साथ जनपद रायबरेली के सुपर मार्केट स्थित गुरु नानक देव लंगर में जरूरत मंदो को भोजन वितरित कर जन जन के नायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई।

इस मौके पर न्यू स्टैंडर्ड के चेयरमैन शशिकांत शर्मा ने कहा की कर्पूरी ठाकुर जी बिहार में ही नही पूरे देश में नाम रोशन किया जिस तरीके से छुआछूत के घोर विरोधी इन सब से संघर्ष करके बिहार के मुख्यमंत्री बना बहुत बड़ी बात है और एक संदेश पूरे देश में दिए की नाई का बेटा भी कुर्सी पर बैठ सकता है और शासन कर सकता है।
वरिष्ठ सपा नेता रामसेवक वर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन में हमेशा संघर्ष में रहा हमेशा वो समाज के शोषित वंचितों की हक की आवाज को बुलंद करते रहे। वही इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव अधिवक्ता राहुल निर्मल बागी ने कहा कि भारत रत्न ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। कर्पूरी जी श्रमिक, छोटे किसानों एवं युवाओं की सशक्त आवाज बने और उनके उत्थान के लिए जीवन भर प्रतिबद्ध रहे।
समाज के अंतिम पंक्ति के कल्याण हेतु आप सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने कर्पूरी ठाकुर के संघर्ष जीवन पर प्रकाश डाला कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक न्याय और गरीबों के अधिकार के लिए निरंतर संघर्ष किया। उनके योगदान के कारण ही बिहार राज्य के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं। आयोजक रिषभ सेन ने सर्व समाज के सभी भाई–बहनों के साथ मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती।
इस मौके पर मुख्य रूप से संदीप सेन डॉक्टर कुलदीप सेन,जितेंद्र सविता , सचिन शर्मा,अखिलेश माही, रंजीत यादव,मो साहिल,डॉ यस यू खान,संदीप सेन, अनिल सविता ,चंदन शर्मा,कामत प्रसाद कोटेदार,हर्षित कुमार आलोक यादव,अधिवक्ता विभव यादव, अविनीत चौधरी ,रामे यादव,बबलू यादव, अजय सविता ,इंद्र देव सविता आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे