महराजगंज(रायबरेली)। बीते शुक्रवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के थुलवासा गांव के पास एक बाइक सवार 34 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचा उसका भाई आनन-खानन घायल को सीएचसी महराजगंज ले गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आपको बता दे कि, प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमालपुर थाना मिल एरिया का रहने वाला विशाल (34) पुत्र राम लखन अपनी बाइक से किसी रिश्तेदारी से अपने घर जा रहा था। शुक्रवार की रात 10:25 बजे जैसे ही वह थुलवासा गांव के पास पहुंचा, रायबरेली की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे वह बाइक समेत गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। तुरंत घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी।
मौके पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर सीएचसी महराजगंज पहुंचें, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया है। मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, यदि परिजनों द्वारा तहरीर मिली तो अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।