शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर के अंतर्गत बीते दिनों में पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर क़े अनुसार शातिर अभियुक्त नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था । प्राप्त तहरीरी सूचना के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर पीडिता को सकुशल बरामद किया गया । नाबालिग पीडिता के बयान व अन्य साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में धारा पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
बुधवार को मुखविर खास की सूचना से अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र स्व० रमेश कुमार निवासी ग्राम अंधपुर देव थाना बंथरा जनपद लखनऊ हाल पता कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उ०प्र० सैनिक स्कूल सरोजनीनगर लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि बीते दिनों पीड़ित की तहरीर क़े आधार पर मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछतांछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि पीड़ित की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले तथा जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाना तथा वादी की पुत्री से शादी करने का दबाव बना रहा था।