रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के बीजेमऊ गांव में मंगलवार की रात पंखा ठीक कर रहा युवक करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गयी। क्षेत्र के बीजेमऊ निवासी मृतक प्रांशु तिवारी पुत्र मिथलेश 27 वर्ष के कमरे का पंखा खराब हो गया था। गर्मी अधिक होने के कारण वह रात में ही पंखा बनाने लगा। तभी अचानक पंखा बनाते समय पंखे में करंट उतर आया वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी।
युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल है। मृतक प्रांशु की शादी फरवरी माह 2025 में हुई थी। इस हृदय विदरक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया।