- उपभोक्ताओं को विद्युत समस्याओं से राहत देना शिविर का मुख्य उद्देश्य
महराजगंज, रायबरेली। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान और विभागीय योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय मेगा बिजली बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 17, 18 एवं 19 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी अधिशासी अभियंता संदीप कुमार ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह विशेष शिविर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने और बिजली बिलों से संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का आयोजन महराजगंज खंड कार्यालय, शिवगढ़ उपखंड कार्यालय और बछरावां उपखंड कार्यालय में किया जाएगा, जहां उपभोक्ता अपनी बिजली से जुड़ी समस्याओं का शिकायती प्रार्थना पत्र देकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि शिविर स्थल पर ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा या उन्हें 1912 पर दर्ज कर प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएगा। इस दौरान बिल जमा काउंटर भी सक्रिय रहेंगे, ताकि उपभोक्ता मौके पर ही बकाया बिल जमा कर सकें।
सरकार की मंशा है कि कोई भी उपभोक्ता बिजली की समस्या से परेशान न रहे और हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी उद्देश्य से यह शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है।