- बछरावां पुलिस से न्याय न मिलने पर आहत पीड़ित ने तहसील दिवस में लगाई न्याय की गुहार
बछरावां, रायबरेली। जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मी राजेंद्र कुमार के साथ दिनांक 18 जून को दोपहर में काम करते समय मारपीट की घटना सामने आई। राजेंद्र कुमार का आरोप है कि वह अटरा में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहा था, तथा टीम के साथ सफाई का काम कर रहा था। तभी अचानक उसी विभाग के सफाई कर्मी विमलेश चौधरी ने मौके पर पहुँचकर पहले गाली-गलौज की और फिर जूते-चप्पलों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
राजेंद्र कुमार ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई और सीधे थाने पहुँचकर पूरे मामले की तहरीर दी। लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि बछरावां थाने की पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित राजेंद्र का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है और दोषी के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा।
राजेंद्र कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि हमलावर विमलेश चौधरी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए, ताकि एक ईमानदार कर्मचारी को न्याय मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
मामले में खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, कल ही घटना संज्ञान में आई थी और मैंने सफाई कर्मचारी से बछरावां थाने में तहरीर देने की बात कही है।
मामले में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि, घटना प्रकाश में आई है जांच करा कर दोषी सफाई कर्मी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।