महराजगंज/रायबरेली। आगामी त्योहार मोहर्रम के मद्देनजर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी सचिन यादव ने की। बताते चलें कि आने वाले मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर कोतवाली परिसर में एक विशाल पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया,
जिसमें थुलवांसा, पहाड़पुर, रुकनपुर बैखरा, सलेथू, इंदौरा, कोटवा मदनिया, बावन बुजुर्ग बल्ला सहित अनेक गांव से ताजियादारों ने पीस कमेटी में शिरकत कर अपनी बातों को अधिकारियों के सामने साझा किया, और अधिकारियों द्वारा पूछे गए हर सवाल का भी बखूबी से जवाब दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी सचिन यादव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों ताजियादारों एकत्रित मौलानाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी मोहर्रम के त्यौहार में यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या किसी को हो तो सूचित करें तत्काल मामले का निस्तारण त्वरित किया जाएगा।
चाहे कोतवाली प्रभारी क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर सूचित कर सकते हैं जिसका निदान तुरंत किया जाएगा। आप सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलकर शांतिपूर्ण माहौल में आगामी त्यौहार मनाए।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव, एसआई दिनेश गोस्वामी,एसआई सुनील सिंह चौहान, एसआई रोहित कुमार, एसआई चौकी इंचार्ज थुलवांसा राहुल मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।