महराजगंज (रायबरेली)। शासन व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार संचारी रोग नियन्त्रण अभियान अन्तर्गत जनपद के समस्त 980 ग्राम पंचायतों में 01 से 30 अप्रैल, 2025 तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रोस्टर लगाकर सफाई कर्मचारियों के माध्यम से झाड़ी कटाई, नाली सफाई, एन्टीलार्वा एवं दवा का छिड़काव फॉगिंग आदि का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें राज्य स्तर पर जनपद की प्रगति प्रतिशत सराहनीय है।
जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने बताया कि आज जिला सलाहकार प्रेरित कटियार द्वारा विकास खण्ड-महराजगंज की ग्राम पंचायत मोन, मुरैनी, हिलहा एवं अलीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें रोस्टर के अनुसार लगाये गये सफाई कर्मचारियों में से ग्राम पंचायत मोन मे राकेश कुमार हेला, ग्राम पंचायत मुरैनी में अबसार अहमद एवं प्रमोद कुमार तथा ग्राम पंचायत हिलहा में राहुल कुमार पाल अनुपास्थित पाये गये शेष समस्त सफाई कर्मचारी रोस्टर के अनुसार उपस्थित एवं साफ-सफाई का कार्य करते हुए पाये गये।
जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए चारों सफाई कर्मचारियों का एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है एवं निर्देशित किया है कि यदि भविष्य में इनके द्वारा पुनः ऐसी पुररावृत्ति की जाती है तो इन्हे निलम्बित कर दिया जायेगा।
जिला सलाहकार प्रेरित कटियार द्वारा ग्राम प्रधान व खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत में लगी टीम के माध्यम से ग्राम पंचायत में निर्मित नालियों की साफ-सफाई, झांडियों की कटाई एवं एन्टीलार्वा एवं दवा का छिड़काव करा ले।
उन्होंने बताया कि आज जनपद के 155 ग्राम पंचायतों में 1320 सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है, साथ ही निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत से निकलने वाले कूड़े को ई-रिक्शा के माध्यम से एकत्रित कर निस्तारित कराये जाने के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गये।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि साफ-सफाई हेतु रोस्टर के अनुसार लगाये गये कर्मचारियों के क्रास वेरीफिकेशन हेतु अन्य विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पं०) को नामित किया गया है, जिनके द्वारा प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण करते हुए कराये गये कार्यों एवं नामित कर्मचारियों की उपस्थिति का अनुश्रवण किया जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहकर टीम भावना के साथ ग्राम पंचायत में झाड़ी कटाई, नाली सफाई, एन्टीलार्वा एवं दवा का छिड़काव फॉगिंग आदि का कार्य किया जाता है।