महराजगंज/रायबरेली। विगत 3 वर्षों से महराजगंज तहसील में तैनात पूर्ति निरीक्षक अविनाश चंद्र पांडे का गैर जनपद हुआ स्थानांतरण के बाद आज दिन शुक्रवार को तहसील सभागार में भव्य विदाई समारोह का आयोजन कोटेदार संघ द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित पूर्व में तैनात पूर्ति निरीक्षक अविनाश चंद्र पांडे को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र तथा फूल माला पहनाकर विदाई समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बताते चले कि महराजगंज तहसील मैं तैनात रहे पूर्व निरीक्षक अविनाश चंद्र पांडे की कार्यशैली व कार्य क्षमता ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में कोटेदारों व राशन कार्ड धारकों व पीड़ित उपभोक्ताओं पर जो अमिट छाप छोड़ी है वह काबिले तारीफ थी।
उनकी कार्य कुशलता कार्य क्षमता व कार्य दक्षता के चलते ही महराजगंज क्षेत्र चाहे के वाई सी हो या फिर नए राशन कार्ड बने हो या यूनिट चढ़ाने का कार्य हो सभी कार्य को बखूबी कुशलता के साथ निर्वहन करते हुए निपटाने का कार्य किया जिसके चलते क्षेत्र की जनता व कोटेदार भी अपने मातहत अधिकारी के कार्यों से संतुष्ट रहे।
इस मौके पर नवागत पूर्ति निरीक्षक मुकेश पांडे, अवधेश चतुर्वेदी, नमामि शंकर शुक्ला, कन्हैया त्रिपाठी,आशुतोष पांडे, छोटू, कोटेदार संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, गुलाब सिंह, राजीव सिंह, भयऊ महाराज, सतीश चंद्र सुभाष चंद्र, जमील कोटेदार, शिवराम कोटेदार सहित समस्त कोटेदार मौजूद रहे।