रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम नंदाखेड़ा में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। गांव के किसान परीदीन (पुत्र बाबूलाल) प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे अपने धान के खेत में पानी लगाने के लिए गए थे। खेत में काम करते समय अचानक एक ज़हरीले सांप ने उन्हें डस लिया।
सांप का ज़हर इतना तेज़ था कि परीदीन की मौके पर ही मौत हो गई। खेत से किसान की मौत की खबर मिलते ही घर और गांव में कोहराम मच गया। परिजन व ग्रामीण खेत की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना को लेकर और भी दहशत तब फैल गई जब वही सांप किसान के घर तक पहुंच गया। लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे और गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान किसी ने तुरंत बंगाली ओझा को बुलाने की व्यवस्था की। ओझा के आने पर सांप को पकड़ने और भगाने की प्रक्रिया शुरू हुई।
ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों में डर और चिंता साफ झलक रही थी। परीदीन की असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और जागरूक लोगों से अपील की है कि मौजूदा मौसम में जब किसान धान और अन्य फसलों की देखरेख में खेतों में देर रात या तड़के जाते हैं, तो उन्हें खास सतर्कता बरतनी चाहिए।