- कुछ मिनट में छूट जाती छात्रा की परीक्षा, सरकारी वाहन से शार्टकट रास्ते से पहुंचाया परीक्षा केंद्र
यूपी के उन्नाव जनपद के सफीपुर में यह घटना उस समय चर्चा का विषय बन गई जब सफीपुर पुलिस अधिकारी की मानवीय पहल ने एक छात्रा के भविष्य को बचाते हुए सराहनीय कार्य किया। ऐसे पुलिस विभाग के कर्मचारियों को लोग सेल्यूट करते है।
ज्ञात हो कि सफीपुर-मियागंज मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण एक परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र तक समय पर नहीं पहुंच पा रही थी। लखनऊ से समीक्षा अधिकारी/सहायक की परीक्षा देने आई छात्रा को परीक्षा शुरू होने में मात्र तीन मिनट शेष थे। इस बीच उस पुलिस अधिकारी की दस्तक के बाद उसने अपने सरकारी वाहन से शार्टकट रास्ते से परीक्षा देने आई छात्रा को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। जो मीडिया की सुर्खियों में चर्चा का विषय है।
तस्वीर में दिख रही “खाकी” को सैल्यूट….
सफीपुर क्षेत्र की इस घटना ने साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था की नहीं, भावनाओं और ज़िम्मेदारी को भी बखूबी निभाती है।
मिली जानकारी अनुसार उन्नाव के सफीपुर कोतवाली प्रभारी सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो आज सोशल मीडिया पर खबर के बाद श्री त्रिपाठी की सबने सराहना की क्योंकि उन्होंने एक अभिभावक सहित इंसानियत का फर्ज निभाया। बताया जाता है कि कल लखनऊ से RO/ARO की परीक्षा देने आई एक बेटी मियांगंज मार्ग पर रेलवे फाटक बंद होने के कारण रास्ते में फँस चुकी थी, अंजान जगह पर छात्रा परेशान थी क्योंकि उसके पास समय कम था, उसके मन में डर सता रहा था कि जीवन की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा छूट न जाए, तभी उस खाकी ने दस्तक दी जो उस छात्रा की मददगार बनी, खाकी पहने सफीपुर कोतवाली प्रभारी सुब्रत नारायण त्रिपाठी की उस परेशान छात्रा पर “खाकी” की पैनी नजर पड़ी।
पहले हालात समझे, बस एक पल की देरी किए बिना बेटी और उसके पिता को अपनी सरकारी वाहन में बैठा कर किसी शॉर्टकट रास्ते से परीक्षा केंद्र तक समय से पहुँचाते हुए सराहनीय कार्य कर दिया। इस कार्य में छात्रा की आँखों में नमी, अभिभावक के शब्दों में शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं थे, लेकिन इस कार्य से समाज को एक बेहतर संदेश मिला, सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में खाकी को जरूर भला बुरा कहा जा रहा है लेकिन यह कार्य भरोसे का भी प्रतीक है। इस खबर के बाद ऐसी खाकी को लोगों ने सेल्यूट जरूर किया।