महाराजगंज, रायबरेली। जिले के महराजगंज क्षेत्र में इस भीषण गर्मी में मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड की लचर विद्युत व्यवस्था आम जनता की परेशानी का कारण बन गई है। लो वोल्टेज, अघोषित कटौती और बरसात के अभाव के चलते न सिर्फ आम नागरिक, बल्कि किसान, व्यापारी, मिलर्स भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
आज गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता समर बहादुर यादव के नेतृत्व में करीब 50 ग्रामीणों का जत्था महराजगंज पावर हाउस स्थित अधिशासी अभियंता संदीप कुमार से मिला। उन्होंने बिजली कटौती के मुद्दे पर गंभीर वार्ता की।
अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर विद्युत आपूर्ति में सुधार कर लिया जाएगा और जनता को राहत मिलेगी।
इस मौके पर पाली ग्राम प्रधान दुजई पासी, अखिलेश, गौरव यादव, अजय यादव, रामफेर, गजोधर, रंजीत, बुदुल, अभिषेक, पूर्व प्रधान अतरेहटा, संजय यादव, सुखराम, धर्मवीर, राम सिंह, मानसिंह, चंद्रेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।