महराजगंज रायबरेली। विकास खंड क्षेत्र के टूक गांव से भगवान शिव के प्रति आस्था और भक्ति का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए कांवरियों का एक जत्था बुधवार को रवाना हुआ। समाजसेवी अभय सिंह के नेतृत्व में निकले इस जत्थे ने सबसे पहले गांव के प्रसिद्ध महादेव बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
करीब 15 से 20 कांवरियों का यह समूह, जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं, वहां से पैदल यात्रा करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगा। वहां दर्शन-पूजन के पश्चात सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से पवित्र गंगा जल भरेंगे और फिर उसे लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) में जलाभिषेक करेंगे।
कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति देखते ही बनती है। यात्रा का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द का संदेश भी देना है। समाजसेवी अभय सिंह ने बताया कि यह यात्रा हर साल निकाली जाती है
इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं जाने वाले जत्था मे पिन्टू सिंह,बाबू सिंह, तेज भान सिंह,शेर बहादुर सिंह, रणविजय सिंह, फूलचंद यादव, सचिन पाठक, राम लखन निर्मल, सुरेन्द्र निर्मल,शालेश मौर्यू,पूनवासी धीमान,सुधीन कुमार, संकेत निर्मल, बुआ सिंह, पूर्व बी.डी.सी. सुनीता निर्मल,करन सिंह,मोनी सिंह, चाची सिंह आदि सभी श्रद्धालु मौजूद रहे।