रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम नंदाखेड़ा पश्चिम गांव निवासी काश्तकार सेवालाल पुत्र स्वर्गीय रमेसर लोधी ने खनन माफिया की दबंगई से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि माफिया द्वारा उनकी डेढ़ बीघा खेत की गेहूं की खड़ी फसल नष्ट कर जबरन मिट्टी की खुदाई कर ली गई।
मामला 11 जनवरी 2025 की रात का है, जब ग्राम भवानीखेड़ा निवासी सुनील कुमार पुत्र व्रजमोहन रावत ने पोकलैंड मशीन, जेसीबी और डंपरों की मदद से खेत में करीब छह फीट गहरी खुदाई कर मिट्टी उठा ली। इस दौरान खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई।
पीड़ित सेवालाल के अनुसार, विरोध करने पर आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए 50 हजार रुपये देने की बात कही थी, लेकिन अब तक केवल 20 हजार रुपये ही दिए हैं। बाकी पैसे मांगने पर आरोपी उन्हें गालियां देता है और धमकी देता है कि शिकायत की तो जान से मार दूंगा।
सेवालाल ने 4 जुलाई 2025 को थाना बछरावां में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 10 जुलाई की शाम करीब सात बजे, जब सेवालाल अपनी पुत्री शिवकांति के साथ खेत में काम कर रहे थे, तभी आरोपी मौके पर पहुंचा और दोनों के साथ अभद्रता व धमकी दी कि अगर शिकायत वापस नहीं ली गई तो खेत में ही जिंदा दफना देगा।
डर के कारण पिता-पुत्री खेत छोड़कर घर लौट आए, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंचा और परिवार को धमकाते हुए कहा कि अब वह केवल 10 हजार रुपये ही देगा। विरोध करने पर पूरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।
सेवालाल का कहना है कि उनका पूरा परिवार भय और मानसिक प्रताड़ना में जी रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई और सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए काश्तकार को शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।