Monday, March 17, 2025
No menu items!
website member
Homeरायबरेलीहोम्यो चिकित्सक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर 

होम्यो चिकित्सक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर 

  • गांव के मोड पर पहुंचते ही कार ने सायकिल को टक्कर मार कई किलो मीटर तक घसीटा

एसके सोनी

रायबरेली। जनपद में तेज रफ्तार से होने वाले एक्सीडेंट में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है, एक तेज रफ्तार कार ने कस्बा से घर जा रहे होम्यो चिकित्सक को टक्कर मार कर उनकी साइकिल को किलो मीटर तक घसीटा, टक्कर इतनी तेज थी कि डॉक्टर साहब की साइकिल के परखच्चे उड़ गए वही होम्यो चिकित्सक सर व पैर में गंभीर चोट से घायल हो गए जहां उनका इलाज जारी है। गनीमत रही कि कस्बे एक दुकानदार ने भाग रही बैगनार कार का पीछा कर नंबर नोट कर लिया, जिससे खीरों पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए वाहन पर मुकदमा दर्ज किया है। वाहन कानपुर नंबर पर किसी राम बाबू निषाद के नाम दर्ज है।

ज्ञात हो कि बीती 6 फरवरी की शाम की घटना बताई जा रही है जहां पीड़ित के परिवार से खीरों थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। अशोक कुमार पुत्र केशराम वर्मा नि०ग्रा० पूरे चौधराइन मजरे बरौला थाना खीरो जनपद रायबरेली का निवासी बताते हुए कहा कि मेरे पिता केशराम वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा दिनांक 06/03/25 की शाम लगभग 7.30 बजे अपने रोड पर वाले मकान से गाँव में बने घर जा रहे थे।

तभी रास्ते में तेज आती हुई गाड़ी बैगनु‌आर जिसका न. UP78BC7740 ने लापरवाही से जोरदार टक्कर मार दी और उपरोक्त गाडी वाले ने गाडी को रोका नहीं जबकि पिता की साइकिल उपरोक्त गाड़ी से फंस गयी और उपरोक्त गाडी वाला साइकिल की खीचते हुए ले गया उपरोक्त गाडी की टक्कर लगने से पिता को गम्भीर चोटे आयी है। पिता का रायबरेली शहर में इलाज चल रहा है। खीरों पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

वहीं पीड़ित के परिवार पर विभिन्न नंबर से फोन करते हुए अब सुलह समझौते का दबाव भी बनाया जा रहा है। हालांकि वाहन मालिक को पीड़ित का मोबाइल नंबर कहा से मिला यह तो पता नहीं लेकिन कार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments