- क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए किया गया आयोजन
रायबरेली। फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज सभागार परिसर में पुस्तक मेले के दौरान एक अनोखी पहल का आयोजन किया गया। पुस्तक मेला समिति ने निश्चय मित्र बनकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सजा बिरला और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी अपनी भूमिका निभाई। शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किया गया था। क्षयरोग विभाग के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में नि:क्षय स्वास्थ्य शिविर एवं अंगीकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा के दिशा निर्देशन पर चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के तहत इस शिविर में 100 लोगों की बीपी और 56 लोगों की शुगर जांच की गई। इसके अलावा करीब 50 लोगों की बलगम जांच भी की गई।इस शिविर में उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक, बिरला कॉरपोरेशन और पुस्तक मेला समिति ने भी अपना सहयोग दिया। इन संगठनों ने 21 मरीजों को पोषण पोटली भी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने हेतु 2025 तक टीबी को जड़ मूल से भारत से समाप्त कर देना है। इसके लिए जन भागेदारी जरूरी है, और इसी क्रम में जिला क्षयरोग विभाग डॉ अनुपम सिंह के सहयोग से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं एम पी बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड इस मुहिम को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करेंगे।