Friday, March 14, 2025
No menu items!
website member
Homeरायबरेलीडाकघर में आए दिन सर्वर ठप रहने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त

डाकघर में आए दिन सर्वर ठप रहने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त

महराजगंज/रायबरेली। कस्बे में इन दिनों नए आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करने के अलावा शादी विवाह तिलकोत्सव आदि मांगलिक कार्यक्रमों के मौके पर डाकघर से पैसा निकलवाने वालों को परेशान होना पड़ रहा है। लोग सुबह लाइन में लग जाते हैं और काम नहीं हो पाता हैं यहां के कर्मचारी सर्वर डाउन होने का हवाला देते हैं जिसके चलते क्षेत्र के उपभोक्ताओं में रोष है।

आपको बता दें कि, डाकघर पर निर्भर प्रतिदिन लगभग 100 से 200 लोगों को अपना समय खराब करना पड़ रहा है। कस्बा समेत दूर दराज से आने वाले लोगों का समय बर्बाद होता है जबकि महराजगंज स्थित डाकघर में आए दिन सर्वर ठप रहता है।

डाकघर महराजगंज में सर्वर न होने के चलते आए दिन उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। जिसके चलते उपभोक्ता शुक्रवार को माह के आखिरी दिन 28 फरवरी सुबह से ही सर्वर न होने के चलते आरडी, एफडी जैसी अनेक जमा योजना के तहत पैसा न तो जमा हो रहा है और ना ही निकाला जा रहा है।

उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके यहां विवाह, तिलकोत्सव जैसे अनेक मांगलिक कार्यक्रमों के चलते यहां डाकघर में पैसा निकलवाने आए थे किंतु कर्मचारियों द्वारा सर्वर न होने की बात कहकर वापस कर दिया गया है। उन्हें उनके घर कार्यक्रम में पैसे की सख्त जरूरत है।

इसके अलावा आधार कार्ड नए बनवाने एवं अपडेट करने के लिए उपभोक्ताओं को 15 से 20 दिन का समय दिया गया था, तिथि पर पहुंचने के बाद भी उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है, जिसके चलते उपभोक्ताओं में विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
happy holi
happy holi
happy holi

Most Popular

Recent Comments