रायबरेली। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान की अगुवाई में प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ डीएम और एसपी कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। चौहान गुट ने मखदुमपुर लेखपाल मुर्दाबाद, नसीराबाद एसओ मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने बताया कि मेरे पैतृक गांव पूरे गौतमन, मजरे मखदुमपुर, रोखा सलोन जिला रायबरेली में स्थित बाग कुआं, बांस की कोठी, घूर को उसी गांव के लोगों द्वारा मिट्टी डालकर पाटा जा रहा है और अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर लेकर विरोध करने पर मुझे गालियां दी गई, धमकियां दी गई।
पूरे मामले में मखदुमपुर लेखपाल और थाना नसीराबाद द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाने से विपक्षियों को बल मिला और वो लगातार मिट्टी गिरवाकर पाटने का काम कर रहे हैं। जिसको लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित मौखिक रूप से अवगत भी कराया गया। कार्यवाही न होने पर आज मैं डीएम व एसपी महोदय को पूरी घटना से अवगत कराने और तत्काल कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन देने आया हूं। अगर एक सप्ताह के अंदर कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो चौहान गुट सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

एसपी महोदय द्वारा चौहान गुट से मिलने से मना करने पर चौहान गुट ने एसपी कार्यालय के मेन गेट पर जमीन पर बैठकर धरना दिया, जिसकी सूचना मिलते ही सीओ सिटी अमित सिंह मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी लेते हुए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया और शुक्रवार को एक टीम मौके पर भेजने को भी कहा। तब जाकर चौहान गुट धरना समाप्त करते हुए वहां से वापसी की।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के साथ सरदार अवतार सिंह मोंगा, मो0 उमर, राजेश सिंह, एसके सोनी, इम्तियाज खान, वसीम खान , आशीष वर्मा, भोला शंकर, शिवम सोनी, राजेश सोनी, भोला शुक्ला, चित्रेश कुमार, अंजनी सिंह, राकेश शिल्पकार, अब्दुल सहाब, कृष्ण कुमार, राधेश्याम अटलानी, अर्जुन आदि मौजूद रहे।