महराजगंज, रायबरेली। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को किसी आवश्यक कार्य में व्यस्त होने के कारण जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के समाधान दिवस में न पहुंचने से वादकारियों में मायूसी दिखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सचिन यादव और क्षेत्राधिकार यादवेंद्र बहादुर पाल ने वादकारियों की फरियाद सुनी।
आयोजित समाधान दिवस में कुल 43 मामले आए, जिसमें सर्वाधिक 15 मामले राजस्व विभाग, पुलिस विभाग से संबंधित 12, विकास से संबंधित 05 मामले तथा अन्य 10 मामले दर्ज किए गए। पांच मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया है।
आपको बता दें कि, डीएम और एसपी के महराजगंज संपूर्ण समाधान दिवस में न पहुंचने से उप जिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव की अध्यक्षता में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा 43 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष पांच शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर कर दिया गया।
उपजिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव ने तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।
उपजिलाधिकारी महराजगंज ने यह भी कहा कि, शिकायतकर्ता को संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए, ताकि शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जा सके। महराजगंज तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में महिला कल्याण विभाग, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग, खतौनी में नाम संशोधन एवं अंश त्रुटि निस्तारण, खाद्य एवं रसद विभाग के कैंप भी लगाए गए थे जिनमें पहुंचे वादकारियों की समस्या का निराकरण किया गया।
समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्राधिकार यादवेंद्र बहादुर पाल, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, परियोजना निदेशक सतीश कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी महराजगंज वर्षा सिंह, खंड विकास अधिकारी बछरावां शिव बहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी शिवगढ़ बाबूलाल वर्मा, नायब तहसीलदार महराजगंज के अलावा विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं तीनों स्थानों के थानेदार, पशुपालन विभाग व नगर पंचायत महराजगंज, बछरावां, शिवगढ़ के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।