Saturday, March 15, 2025
No menu items!
website member
Homeरायबरेलीजवाहर नवोदय विद्यालय में ग्रीन स्कूल एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम आयोजित

जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्रीन स्कूल एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम आयोजित

महराजगंज(रायबरेली)। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बल्ला रायबरेली में पीएम श्री एक्टिविटीज के अंतर्गत ग्रीन स्कूल एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम प्राचार्य चंदन बागीस की अध्यक्षता। मनोज कुमार पांडे समन्वक ‘द्वारा निर्देशित किया गया व कार्यक्रम का संचालन ऑटोमोबाइल शिक्षक शिवम् अवस्थी ने किया इस जागरूकता प्रोग्राम में अपने वातावरण को स्वस्थ बनाने के सभी बिंदुओं पर चर्चा असिस्टेंट प्रोफेसर प्रगति पांडे असिस्टेंट प्रोफेसर एफ. जी. आई. इ. टी.रायबरेली द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच में की गई।

प्रगति पांडे ने बताया कि हमें अपने वातावरण के प्रति सजक रहना है इसे दूषित होने से बचाना है, अपने आसपास के कचरे को अलग-अलग करके उसका पुनः उपयोग करने योग्य बनाना चाहिए तथा जिसका पुनः उपयोग नहीं कर सकते, उसका इस प्रकार से नष्ट करना चाहिए जिससे वातावरण को किसी प्रकार का नुकसान न हो।

अपने कचरा से किसी अन्य प्राणी का नुकसान न हो बल्कि उसका उपयोग कोई न कोई कर सके , इस प्रकार उसे व्यवस्थित करें।श्री मती ने कचरे को उपयोग करने के कई तरीके भी इंगित किए। श्रीमती द्वारा प्राचार्य जी से विद्यालय में लगभग 1500 पेड़ लगवाने एवं विद्यालय में जगह-जगह पर गीले कचरे तथा सूखे कचरे को रखने के लिए अलग-अलग कलर के डस्टबिन लगवाने का आग्रह किया।उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ हमारे जीवन रक्षक हैं उनकी हमें रक्षा करनी चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान मनोज पांडे ने बच्चों को प्रगति पांडेय द्वारा बताए गए तरीके से कूड़े कचरे को डीकंपोज करने एवं अपने आसपास के लोगों को इस प्रकार डीकंपोज करने के लिए अवगत कराएं जिससे समाज को स्वस्थ वातावरण मिल सके।

इस मौके पर शिक्षक ओपी सिंह,बी के पाठक,धीरज प्रताप सिंह, विजय प्रकाश वर्मा, अशोक कुमार ,मो. आई आलम,वीबी गुप्ता अशोक कुमार, गया प्रसाद, राहुल प्रजापति,अवनीश सिंह, एवं शिक्षिका सीमा सिंह उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
happy holi
happy holi
happy holi

Most Popular

Recent Comments