- डीएम ने उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का समय से निस्तारण करने के दिए निर्देश
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों द्वारा औद्यौगिक क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत एवं नालियों की साफ-सफाई, जल निकासी, सफाई, विद्युत कार्य को दुरुस्त कराने आदि के संज्ञान में लाए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने औद्यौगिक क्षेत्रों में साफ सफ़ाई, विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं एवं औद्यौगिक क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम आदि जैसी समस्याओं के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए, जो बड़े कार्य है, उनके लिए प्रयास कर निस्तारण कराने का प्रयास किया जाए।
इसके पूर्व जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में व्यापारी बंधुओ ने सड़कों की मरम्मत, बिजली , साफ सफाई, पार्किंग, सामुदायिक शौचालय की समस्या उठाई गई, जिनकी बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए की व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाए, जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व उद्यमीगण व व्यापारीगण उपस्थित रहे।