रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में 08 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/नोडल अधिकारी लोक अदालत (प्रशासन) अमृता सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के साथ बैठक मा0 जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में की गयी।
इस बैठक में पिछले लोक अदालत की सफलता को दोहराने व उसे और सफल बनाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया। अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव द्वारा लोक अदालत के प्रयोजन हेतु बैंक अथवा अन्य संस्थान/न्यायालयों से जारी नोटिस/सम्मन को यथाशीघ्र तामीला कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये गये।
इस बैठक में नोडल अधिकारी लोक अदालत अमित पाण्डे(न्यायालय), सचिव जिला विधिक सेवा अनुपम शौर्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह व अग्रणी जिला प्रबन्धक रुपेश दुबे उपस्थित रहे।