रायबरेली। मुख्य चिकित्साधिकारी नवीन चंद्रा की अध्यक्षता में निजी एक्सरे संचालकों की समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यकम के अर्न्तगत जनपद में चलाये जा रहे 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान में समस्त जोखिम वाली आबादी की शत प्रतिशत टी०बी० स्क्रीनिंग तथा इनरोलमेंट करते हुए एक्सरे जांच कराया जाना है।
जिसमें जनपद को टी०बी० मुक्त करने हेतु निजी एक्सरे संचालकों के द्वारा कार्यवाही अपेक्षित है कि इस अभियान में निजी चिकित्सालयों में स्थापित एक्सरे मशीनों द्वारा कमजोर आबादी (60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति/कुपोषित व्यक्ति/5 वर्ष के पुराने टी०बी० रोगी/3 वर्ष से टी०बी० रोगी के निकटतम सम्पर्क व्यक्ति/मधुमेह रोगी/एचआईवी रोगी/नशा (धूम्रपान व शराब) करने वाले व्यक्ति/मलिन बस्ती आबादी/कारागार/वृद्धाआश्रम) आदि को टी०बी० जांच हेतु निःशुल्क एक्सरे कर सहयोग प्रदान किया जाये।
उन्होंने कहा कि डिजिटल एक्सरे मशीनों में पूर्ण विवरण तिथि के साथ एक्सरे इमेज कम्प्यूटर पर स्टोर करें। यदि टी०बी० का संशय हो तभी रोगी को फिल्म दिया जाये। अभियान के दौरान निजी एक्सरे मशीनों द्वारा की गयी समस्त टी०बी० जांचो की निःक्षय पोर्टल पर शतप्रतिशत इनरोलमेंट करने हेतु एक्सरे कराने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण निर्धारित प्रारूप पर जिला क्षयरोग केन्द्र को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाये।