रायबरेली। परियोजना अधिकारी डूडा रायबरेली शशि कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का शुभारम्भ भारत सरकार द्वारा 01 सितम्बर 2024 को किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवेदन की प्रक्रिया के बताया है कि भारत सरकार द्वारा यूनीफाईड वेब पोर्टल बनाया गया है, जिसका लिंक https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx है।
आवेदकों द्वारा केवल ऑनलाइन माध्यम से ही यूनीफाईड वेब पोर्टल पर आवेदन किया जायेगा, जिसमें आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने की सुविधा भी उपलब्ध है। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रकिया में निहित समस्त बिन्दुओं को पूर्ण करना अनिवार्य है।
परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजनान्तर्गत विधवाओं, अविवाहित महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर्स, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों एवं समाज के अन्य वंचित वर्गो को स्पेशल फोकस ग्रुप में सम्मिलित करते हुए प्राथमिकता दी जायेगी।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए विकास भवन स्थित कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) रायबरेली में संपर्क कर की जा सकती है।