महराजगंज, रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में पीडीए चर्चा जन पंचायत अभियान के माध्यम से सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर प्रकाश डाला जा रहा है, उसी क्रम में बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती द्वारा ब्लॉक क्षेत्र गांव सलेथू और ओई में आयोजित पीडीए, यानी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक चर्चा जन पंचायत को संबोधित किया गया।
इस दौरान सपा विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है, एवं धार्मिक उन्माद फैलाकर महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है।भाजपा सरकार पिछड़े दलित अल्पसंख्यकों का आरक्षण खत्म कर रही और ज्यादातर सरकारी नौकरियों में आऊट सोर्सिंग की व्यवस्था लागू की जा रही है।
विधायक ने आगे बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं को घर-घर पीडीए पर्चा पहुंचाने की अपील की गई है, साथ ही जनता को यह समझने के लिए भी कहा गया है, कि प्रभुत्वादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं, और वह समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कार पूर्ण बयान देते हैं, जबकि बाबा साहब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणत्मक नकारात्मक प्रभुत्वादी सोच पर पाबंदी लगाई थी।
इस मौके ब्लॉक अध्यक्ष समर यादव फिरोज अहमद सलेथू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आरपी साहू आदि मौजूद रहे।