महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई बातों बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के तीन लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं, मामले में चोटिल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेथू के रहने वाले देश राज पुत्र गुरु प्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि खेत में पानी लगाने को लेकर मामूली बात पर गांव के ही शिव बहादुर पुत्र माता बदल, सुजीत कुमार, पुत्र शिव बहादुर,बिदेंश, पुत्र शिव कुमार द्वारा उसे लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा गया।
जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया था।मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।