रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास एवं निर्माण कार्यों, राजस्व संबंधी कार्यक्रमो एवं विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित विभागों के विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यों को समय से और गुणवत्तापरक पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड में जिन विभागों की रैंकिंग ठीक नहीं है, पिछले तीन महीने में रैंकिंग में सी0, डी0 या फिर ई0 श्रेणी में रहे है, उनके विभागीय अधिकारियों से नाराजगी व्यक्ति करते हुवे निर्देश दिए गए।
सभी संबंधित विभाग अपने कार्यों की प्रगति में सुधार लाए, जिन विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने कार्यों की प्रगति में संतोषजनक सुधार नहीं किया जाएगा, उनकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की प्रगति भी संतोषजनक न होने पर निर्देशित किया गया कि समयबद्ध कार्यों को गुणवत्ता व मानक के अनुरूप पूर्ण कराया जाए।
छात्रवृति व पेंशन की समीक्षा करते हुवे निर्देश दिए गए की लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाया दिलाया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश चंद्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।