Saturday, March 15, 2025
No menu items!
website member
Homeउत्तर प्रदेश15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में...

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा आयोजित

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय वॉकथॉन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

इस वॉकथॉन का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रिणवा ने वॉकथॉन के शुभारंभ अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान अनिवार्य है।

मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारे भविष्य को दिशा देने का साधन भी है। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाते हैं, जिससे कि नागरिकों में अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता आए।

उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत प्रख्यात है। मतदाता ही लोकतंत्र को जीवंत और गतिशील बनाए रखने में अहम भूमिका अदा करते हैं। मतदाताओं को चुनाव में प्रलोभन, डर, जाति, धर्म और अन्य भेदभाव को छोड़कर अपने विवेक से मतदान करना चाहिए। 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा एवं छूटे हुए नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराना चाहिए।

अब नागरिकों को वर्ष में एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई, एक अक्टूबर यानी चार बार मतदाता बनने का मौका मिलता है। इन तिथियों के लिए अग्रिम रूप में फॉर्म-6 भर कर वोटर बन सकते हैं। उन्होंने वोटर बनने की प्रकिया, मतदाता सूची तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं।

उन्होंने बताया कि आगामी चुनावों में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए कई और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें डिजिटल अभियान, स्कूलों और कॉलेजों में कार्यशालाएं तथा विशेष रूप से महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को ध्यान में रखकर जागरूकता गतिविधियां की जायेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मतदाता न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार, दोस्तों और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

बतौर विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त सुश्री रोशन जैकब ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और व्यवस्थाओं का सम्मान करती है। विगत 70 वर्षों से अधिक समय से भारत में लोकतांत्रिक तरीकों से केंद्र और राज्य की सरकारों का मतदाताओं ने चयन बिना किसी भेदभाव और डर के किया है। हम सब को मिलकर इस व्यवस्था को बनाए रखना है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें’’।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विशाख जी0, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्दशेखर, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, एन0एस0एस0, एन0वाई0के0, भारत स्काउट गाइड के युवा, सामाजिक संगठन और सरकारी कार्मिक, छात्र-छात्राएं सहित लगभग 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments