- पुलिस ने खोए हुए पुत्र को किया मां के हवाले
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र के अन्तर्गत बीती रात्रि करीब 10:00 बजे पूनम सिंह पत्नी स्वर्गीय राम सिंह निवासी हीरालाल नगर गौरी ने पुलिस को सूचना दी कि उसने पुत्र हर्ष सिंह उम्र करीब 14 वर्ष को मोबाइल फोन पर गेम खेलने को लेकर डांट दिया था। जिस कारण वह नाराज होकर घर से शाम करीब 7:30 बजे कहीं चला गया है।
पूनम सिंह द्वारा दी गई अपने पुत्र की गुमशुदा होने की सूचना पर थाना सरोजनीनगर प्रभारी राजदेव प्रजापति ने नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गुमशुदा हर्ष को करीब 2 घंटे के अंदर ही तेलीबाग थाना क्षेत्र आशियाना से सकुशल बरामद कर उसकी मां व परिजनों को सुपुर्द किया गया।
सरोजनीनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही से उनके पुत्र को सकुशल बरामद करने पर मां ने बेटे को वापस पाकर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।