महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के नरई गांव में एक 27 वर्षीय युवक के जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि, सीएचसी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरई गांव का रहने वाला शिव शंकर 27 पुत्र जगन्नाथ सोमवार की रात अज्ञात कारणों से कीट नाशक दवा का सेवन कर लिया जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर आनन-फानन सीएचसी महराजगंज पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत में सुधार न होता देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी पुलिस को होते ही फौरन पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मामले में कोतवाल जगदीश यादव का कहना है कि, घटना की जानकारी अस्पताल के माध्यम से हुई थी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है छानबीन की जा रही है।