महराजगंज, रायबरेली। एक नवविवाहिता से दहेज के लिए प्रताड़ित करना तथा मारपीट के मामले में दो लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में वादी राम प्रताप सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी ग्राम बेनीपुर मजरे विराज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ने कहा है कि मैंने अपनी पुत्री का विवाह महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुकर सिंह पुत्र नागेश्वर सिंह के साथ किया था।
शादी के बाद से ही मधुकर सिंह पुत्र नागेश्वर सिंह व निर्मल सिंह पत्नी नागेश्वर सिंह निवासी ग्राम माझगांव कोतवाली महराजगंज द्वारा वादी की पुत्री सुचिता सिंह को दहेज की मांग के लिए आए दिन प्रताड़ित करना व मारपीट करना जैसे अपराध ससुराल जन कारित किया करते थे।
मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट करने व दहेज प्रताड़ना जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।